India Prime News

आंगनबाड़ी केंद्र चटुआग व हिसरी में पंसस व मुखिया ने स्वेटर का किया वितरण

आंगनबाड़ी केंद्र चटुआग व  हिसरी में पंसस व मुखिया ने स्वेटर का किया वितरण

चंदवा:कामता पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र चटुआग और हिसरी आंगनबाड़ी केंद्र में शीतलहरी से हाड़कंपाने वाली ठंड से ठिठूर रहे बच्चों के बीच पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत, समाजसेवी सुधीर प्रसाद, उप मुखिया सुमन उरांव, सेविका मीना देवी, जॉरजेन मिंज ने स्वेटर का वितरण किया।वहीं स्वेटर वितरण के अवसर पर बच्चों के साथ उनके माता पिता भी बड़ी संख्या में केंद्र पहुंचें हुए थे।दो तीन दिनों से ठंड अपने चरम पर है, दस बजे दिन तक धुंद है, इसके कारण घर से लोग निकल नहीं पा रहे हैं, बच्चे ठिठुरते हुए केंद्र पहुंच रहे थे, केंद्र में डंठ से प्रभावित थे, कुछ बच्चे केंद्र आना छोड़ दिए थे ऐसे ठंड के समय में बच्चों को स्वेटर उपलब्ध होने से अभिभावकों ने  राहत की सांस ली है।वही बच्चों के साथ इनके माता पिता काफी खुश नजर आ रहे थे।मौके पर वार्ड सदस्य सावन परहैया, सहायिका करमी देवी, रीता मिंज, ग्रामीण जितन गंझु, राजेन्द्र लोहरा, बीनोद परहैया, कबुतरी देवी समेत कई लोग शामिल थे।

Exit mobile version