India Prime News

इको फ्रेंडली का संदेश ले साइकिल से केदारधाम की यात्रा पर निकाला बिहारशरीफ का युवक

इको फ्रेंडली का संदेश ले साइकिल से केदारधाम की यात्रा पर निकाला बिहारशरीफ का युवक

प्रणय राज/नालंदा,(बिहार):इको फ्रेंडली वातावरण का संदेश देश दुनियां को देने के लिए साइकिल से केदारधाम की यात्रा पर निकले बिहारशरीफ के युवक का लोगों ने यात्रा के लिए ढोल नगाड़े से साथ विदाई दिया।इसके पूर्व मोहल्ले के मनोकामना मंदिर में पूजा अर्चना किया।बिहार शरीफ के महलपर का रहने वाला अशोक कुमार निराला का पुत्र रामराज एवरग्रीन इंडिया मोटो लेकर बिहारशरीफ से 1542 किलोमीटर की साइकिल से गुरुवार को रवाना हुआ है।रामराज ने कहा कि अचानक उनके मन में यह ख्याल आया कि अभी तक साइकिल से बिहार शरीफ या नालंदा का कोई भी व्यक्ति केदारनाथ धाम नहीं गया है। इसी मोटो के साथ मैंने केदारनाथ साइकिल से जाने का फैसला किया। मैं अपने यंगर को यह संदेश देना चाहता हूं कि देश को हरा भरा रखें और पेड़ पौधों को बचाना है। अपने भारत को स्वच्छ रखना है। इसलिए यह यात्रा हमने साइकिल से शुरू की है। अगर मैं केदारनाथ यात्रा को अच्छे से तय कर पाता हूं तो आगे कुछ और अलग करने का प्रयास करूंगा और नया चैलेंज लिया जाएगा।रामराज युटुबर है एवं ब्लॉग बनाता है। वह तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा है। उसके पिता आइसक्रीम की एक छोटी फैक्ट्री चलाते हैं।उसके इस फैसले से उसके दोस्त और स्थानीय लोग भी काफी खुश नजर आएं। ढोल नगाड़े के साथ रामराज की विदाई की गई। वह अपने साथ खाने पीने और रास्ते में खर्च के लिए पैसे भी साथ ले गया है।

Exit mobile version