India Prime News

उद्यमी प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार गुप्ता प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्यय उन्नयन योजना में झारखंड राज्य में जिला को नंबर वन पाएदान पर लाने पर हुए पुरस्कृत

उद्यमी प्रखंड समन्वयक अभिषेक कुमार गुप्ता प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्यय उन्नयन योजना में झारखंड राज्य में जिला को नंबर वन पाएदान पर लाने पर हुए पुरस्कृत

लातेहार,(झरखंड):उद्योग विभाग लातेहार जिला रेसोर्स पर्सन सह प्रखंड उद्यमी समन्वयक चंदवा के अभिषेक कुमार गुप्ता को प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्यय उन्नयन योजना में झारखंड राज्य भर में लातेहार जिला को नंबर वन पाएदान पर लाने पर पुरस्कृत किया गया। अभिषेक ने बताया कि प्रोजेक्ट भवन रांची में मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग झारखंड के सचिव जीतेंद्र कुमार सिंह व उद्योग विभाग के निदेशक अरवा राजमल के द्वारा उन्हें अवार्ड व प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री सुक्ष्म खाद्यय उन्नयन योजना के तहत राज्य भर में सबसे अधिक लातेहार जिले के लोगों को ऋण मुहैया कराया गया है। अभिषेक को मिले पुरस्कार के बाद प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत स्थानीय गणमान्य व प्रतिनिधियों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।

Exit mobile version