India Prime News

खिराखाड गांव में ना पानी है ना बिजली और ना ही रास्ता है

खिराखाड गांव में ना पानी है ना बिजली और ना ही रास्ता है

लातेहार,(झारखंड):लातेहार जिले के मनिका प्रखंड पंचायत विष्णुबांध ग्राम खिराखाढ मैं आदिम जनजाति परहिया खरवार जाति के लोग रहते हैं इस गांव में स्वतंत्र भारत में आज तक विष्णु बांध से खीरा खाढ के रास्ता नहीं बना है.नहीं गांव में अभी तक बिजली पहुंच पाया. वहां के लोगों के पानी भी नसीब नहीं है. स्कूल का भी स्थिति बहुत ही खराब है .वहां पर सरकारी योजना कोइ चलती नहीं है.गांव पुकार के कह रही है सरकार का कोई सिस्टम है तो हमें भी दिया जाए.बुधन परहिया . लक्ष्मण सिंह का कहना है कि एक तरफ अकाल पड़ गया है दूसरे तरफ पानी के लिए हाहाकार है .कैसे जिएंगे समझ में नहीं आ रहा है. मेरा गांव पहाड़ के ऊपर है जंगल से धीरा हुआ है .हम लोग पीढ़ी दर पीढ़ी से रह रहे हैं .फिर अब हम लोग छोड़कर कहां जा सकते हैं.प्रशासन पानी की समुचित व्यवस्था करा दे. तो हम पानी पी सकते हैं

Exit mobile version