India Prime News

चंदवा खेल स्टेडियम को विकसित करें सरकार:प्रतुल

चंदवा खेल स्टेडियम को विकसित करें सरकार:प्रतुल

डेढ़ लाख की आबादी में नही है कोई ढंग का खेल मैदान

लातेहार जाने के दौरान किया चंदवा खेल स्टेडियम का दौरा

चंदवा,(झारखंड):चंदवा जैसे महत्वपूर्ण स्थल में खेल स्टेडियम की दुर्दशा यह बतलाती है कि सरकार और प्रशासन खिलाड़ियों के लिए संवेदनशील नहीं है। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा। श्री शाहदेव ने आगे कहा कि जिस प्रखंड की आबादी करीब डेढ़ लाख होने को है और ऐसे जगह में एक भी स्टेडियम खेलने लायक ना हो जो अपने आप मे सवाल खड़ा करता है। कैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारेंगे जब उनके पास अनुकूल मैदान ही नही होगा। प्रतुल शाहदेव ने इस संबंध में खेल मंत्री, खेल सचिव से मिलकर इसकी सुंदरीकरण और समतलीकरण की मांग करने की बात कही।

प्रतुल शाहदेव अपने कार्यक्रम में लातेहार के ग्रामीण इलाके जा रहे थे।इस दौरान जस्टिस एलपीएन शाहदेव कैनवस क्रिकेट टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने खेल स्टेडियम पहुंचे। तैयारियों में जुटे युवाओं ने खेल स्टेडियम की खामियां को बताई। जिसके बाद प्रतुल शाहदेव ने युवाओं को आश्वस्त कराया है कि अगले वर्ष जब यह टूर्नामेंट होगा तब यह स्टेडियम खूबसूरत होगा। इस दिशा में जहां कहीं भी जाना पड़ेगा मैं स्वयं जाऊंगा।

Exit mobile version