जब तक सांस में सांस रहेगा सेवा करता रहूंगा:पप्पू यादव
शुभम कुमार/भागलपुर:बाबा मस कामना नाथ नाथ मंदिर में सावन का चौथा सोमवारी भक्तों का भीड़ आज भोला बाबा से सभी मनोकामना पूर्ण हो भोला बाबा मनोकामना पूर्ण करें भागलपुर शांति सद्भाव भाईचारा का अपने विकसित भागलपुर बने सभी का मनोकामना पूर्ण करें मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं जब तक सांस में सांस रहेगा सेवा करता रहूंगा विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव समाज से भी नीतू देवी विवेकानंद शंकर यादव आकाश यादव अशोक सा ह देवाशीष बनर्जी सभी लोग शिवाला में लगे हुए हैं।