India Prime News

पेयजल समस्या का समाधान करने में सरकार और सरकारी तंत्र विफल:माकपा

पेयजल समस्या का समाधान करने में सरकार और सरकारी तंत्र विफल:माकपा

युपीए की सरकार में भी एक एक बूंद पानी के लिए तरस रही हैं  ग्रामीण महिलाएं

जनप्रतिनिधियों के मौन धारण कर लेने से राज्य सरकार के प्रति लोगों में बढ़ रहा है आक्रोश

चंदवा,(झारखंड):मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा कि झामुमो कांग्रेस राजद गठबंधन के नेतृत्व वाली हेमंत सरकार के कार्यकाल में भी ग्रामीण महिलाएं एक एक बूंद पानी के लिए तरसने को विवश हैं।सरकारी मुलाजिम भी पानी समस्या से मुंह मोड़ लिए हैं, इस गभीर समस्या के समाधान के लिए पहल न तो सरकार की ओर से हो रही है न ही सरकारी तंत्र की तरफ से पहल होता दिखाई दे रहा है।

पेयजल समस्या से ग्रामीण एक वर्ष से जूझ रहे हैं, इससे सरकार के प्रति लोगों का आक्रोश बढ़ रहा है:अयूब 

पानी की समस्या का आलम यह है कि कामता पंचायत के दामोदर के महुड़र, भुसाढ, बेलवाही समेत अन्य टोलों में आधा दर्जन जलमीनार और दर्जन से अधिक चापानल एक वर्ष से खराब है, हालत यह है कि गांवों में पेयजल संकट गहराया हुआ है।पानी के लिए गांवों में हाहाकार मचा हुआ है।वही श्री खान ने आरोप लगते हुए कहा गांवों में गंभीर पेयजल समस्या को ऐसे छोड़कर क्या मुलाजिम सरकार को बदनाम करना चाह रहे हैं या फिर सरकार और मुलाजिम अहंकार में मे डुबे हुए हैं इस कारण उन्हें गांवों की समस्याएं दिखाई ही नहीं पड़ रही है।आगे श्री खान ने कहा सरकार और सरकारी मुलाजिमों के कारण पानी की समस्याओं से लोगों को निजात नहीं मिल पा रहा है।

 

Exit mobile version