India Prime News

बिहार बोर्ड में तीसरा रैंक लाया मधुबनी का सुमन तो दसवां रैंक लाकर नीतीश ने क्षेत्र का नाम किया रोशन

बिहार बोर्ड में तीसरा रैंक लाया मधुबनी का सुमन तो दसवां रैंक लाकर नीतीश ने क्षेत्र का नाम किया रोशन। आगे आईएएस बनना चाहता है सुमन 

आलोक/मधुबनी,(बिहार):बिहार शिक्षा बोर्ड,पटना ने मैट्रिक का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इसमें मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के सिधपा गांव निवासी अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे को बिहार स्तर पर तीसरा रैंक प्राप्त हुआ है, इन्हें 486 अंक मिले हैं। इसने अपनी मेहनत से जिले का नाम रोशन किया है। यह नव उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय सिधप-परसाही में नामांकित है। पढ़ाई कर सुमन कुमार आईएएस बनना चाहता है।इंडो नेपाल बॉर्डर के पास के प्रखंड लदनिया के अनाज के खुदरा कारोबारी मनोज कुमार पूर्वे के पुत्र सुमन कुमार पूर्वे ने 486 अंक लाकर बिहार स्तर पर तीसरा रैंक लाया।शिक्षक की कमी के बीच सुमन कुमार पूर्वे की पढ़ाई-लिखाई सिधपा गांव स्थित स्थानीय कोचिंग संस्थान से होती रही है। आगे की पढ़ाई कर वह आईएएस बनना चाहता है। उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व प्रमोद सिंह समेत अन्य गुरुजनों को दिया है।वहीं खुटौना प्रखंड के सिकटियाही पंचायत के वार्ड 4 के नीतीश कुमार ने बिहार बोर्ड की वर्ष 2024 की दसवीं परीक्षा में दसवां स्थान प्राप्त कर प्रखंड एवं जिले का नाम रोशन किया है। गांव में चावल, दाल एवं फुटकर सामानों की दुकान चला रहे दिनेश साह एवं शोभा देवी की दूसरी संतान नीतीश ने लगन व मेहनत के बल पर इस परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यह साबित कर दिया कि किसी भी परीक्षा में उम्दा रिजल्ट सुख सुविधाओं का मोहताज नहीं होता है। नीतीश खुटौना प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय का नियमित छात्र था। अपने पुत्र की इस शानदार सफलता पर उसके माता-पिता खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।नीतीश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं खुटौना बाजार स्थित बागीश्वरी शिक्षण संस्थान के गुरुजनों को भी दिया है। उसने बताया कि उसकी इच्छा आईआईटी में दाखिला लेकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करनी है। नीतीश की इस शानदार कामयाबी से सिकटियाही पंचायत के लोग गदगद हैं।

Exit mobile version