India Prime News

मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया

मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया

15 को स्वास्थ्य मेला की प्रचार प्रसार किया गया

चंदवा,(झारखंड):कामता पंचायत की कुजरी के भुइंया टोला में स्वास्थ्य कर्मियों और पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने मच्छर से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए मच्छर न पनपने के बारे में जन जागरूकता अभियान चलाया तथा 15 सितंबर शुक्रवार को होने वाले स्वास्थ्य मेला की प्रचार प्रसार कर इसमें शामिल होने की अपील की गई।एमटीएस कृष्णकांत कुमार, कहा कि आज कल लोग घरों में पानी भर लेते हैं, लेकिन उसके रखरखाव पर ध्यान नहीं देते हैं, जन जागरूकता से ही इन मच्छर से पनपने वाले बीमारियों पर काबू पाया जा सकता है। मच्छर से फैलने वाली बिमारियों से बचने का एक मात्र उपाय है इन्हें पनपने ही नहीं देना है।एम्पीडब्ल्यू सीताराम कुमार, कुछ मच्छर है जिसके काटने से बुखार व अन्य प्रकार की बिमारी होती है, यही बिमारी टाईफाईड जैसे कई बिमारी शरीर को जकड़ लेती है। पानी उबाल कर पीएं, घर के अगल बगल साफ सफाई रखें, पानी एक जगह जमा नहीं होने दें।पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, स्वास्थ्य मेला के बारे में प्रचार प्रसार करते हुए लोगों से कहा कि कल शुक्रवार को लगने वाले स्वास्थ्य मेला में पहुंचे, स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाई, इस मेला में सभी प्रकार की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक दवाएं दी जाएगी साथ ही गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा, दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा, उन्होंने मच्छरों से बचाव के उपाय बताए।जन जागरुकता अभियान में एमटीएस कृष्णकांत कुमार, एमपीडब्ल्यू सीताराम कुमार, अमर कुमार, आंगनबाड़ी सेविका सुषमा वैद्य, स्वास्थ्य सहिया चमेली देवी शामिल थी।

Exit mobile version