मधुबनी: खिरहर थाना की पुलिस व एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से 25 हजार का ईनामी व जिले के टॉप टेन अपराधी में शामिल बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। वहीं गिरफ्तार अपराधी की पहचान खिरहर थाना क्षेत्र के भरण टोल निवासी गौतम कामत के रूप में बताया गया है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम एसटीएफ की टीम खिरहर थाना पहुंची। जिसके बाद लोकेशन के आधार पर एसटीएफ टीम के साथ खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी व एसआई नागेन्द्र कुमार उमगांव बेनीपट्टी मुख्य मार्ग स्थित हिसार नीम चौक पर पहुंची जहां से अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया।
हालांकि गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लंबे समय से तलाश कर रही थी। जानकारी के अनुसार गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध लूट, डकैती, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में करीब आधा दर्जन मामला दर्ज है। अपराधी के विरुद्ध जयनगर थाने में दो, हरलाखी थाने में एक, खिरहर में एक और इंदौर के विजय नगर थाने में एक मामला दर्ज है।
यह अपराधी जिले के पुलिस केलिए सिरदर्द था .इसके अपराध से क्षेत्र के लोगों में काफी दहशत थी .पिछले लंबे अरसे से यह कुख्यात पुलिस फरार चल रहा था .इसकी गिरफ्तारी केलिए खुफिया विभाग , एसटीफ सहित राज्य पुलिस काफी मशक्कत से जुटी थी
आखिर कार एसटीफ को सफलता मिल ही गई .इस संबंध में खिरहर थानाध्यक्ष सुप्रिया कुमारी ने बताया गिरफ्तार अपराधी को आवश्यक कार्यबाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
Report by Kumar Gaurav, Madhubani