India Prime News

माड़ भात के लिए ग्रीन कार्डधारकों को पड़े लाले:अयूब खान

ग्रीन कार्डधारकों को 4 माह से नहीं मिल रहा राशन

माड़ भात के लिए ग्रीन कार्डधारकों को पड़े लाले

ग्रीन कार्डधारकों को जल्द राशन उपलब्ध कराए राज्य सरकार:अयुब खान

चंदवा,(लातेहार):मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता अयुब खान ने कहा है कि ग्रीन कार्डधारकों को करीब चार माह से राशन नहीं मिल रहा है।राज्य सरकार की ओर से ग्रीन कार्डधारीयों को अनाज नहीं मिलने से ग्रीन कार्डधारी गरीब परिवार खासे परेशान हैं।जनवितरण प्रणाली के दुकानाें का चक्कर लगा लगाकर ग्रीन कार्डधारी परेशान हैं, जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की तरफ से हर बार उन्हें एक ही जवाब मिलता है कि एफसीआई गाेदाम से ग्रीन राशन कार्ड धारकाें के लिए अनाज नहीं मिल रहा है,राज्य सरकार आवंटन नहीं दे रही है।

ग्रीन कार्डधारी जन वितरण प्रणाली दुकान से थकहार निराश मायुस होकर घर लाैट रहे हैं

वहीं श्री खान ने कहा लाल व अंत्याेदय राशन कार्ड जिस गरीब परिवार को नहीं बन पाया था ऐसे परिवारों के लिए राज्य की हेमंत सरकार ने ग्रीन राशन कार्ड की व्यवस्था की थी।ग्रीन राशन कार्डधारियाें के प्रत्येक सदस्य को 05 किलाे चावल मिलता था, जो प्रति किलो एक रुपए में दिए जाते थे, इससे उन गरीब परिवाराें काे खाने की कमी नहीं हाेती थी, लेकिन अब ताे दाे वक्त के माड़- भात पर भी ग्रीन कार्डधारीयों के लाले पड़े हुए हैं।वहीं अयुब खान ने ग्रीन कार्डधारक गरीब परिवार को जल्द से जल्द अनाज उपलब्ध कराने की मांग राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से की है।

Exit mobile version