India Prime News

मोदी करेंगे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन, 3200 KM का करेगा सफर

मोदी करेंगे दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन, 3200 KM का करेगा सफर

50 पर्यटन केंद्रों के दर्शन कराएगा रिवर क्रूज

नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे रिवर क्रूज का उद्घाटन करेंगे. यह क्रूज उत्तर प्रदेश के वाराणसी से शुरू होगा और बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ में अपना सफर खत्म करेगा. 50 दिनों में यह क्रूज गंगा-भागीरथी-हूगली, ब्रह्मपुत्र और पश्चिमी तटीय नहर सहित 27 नदियों के सिस्टम से होते हुए 3200 किमी का सफर करेगा.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 दिसंबर को कहा था कि यह क्रूज विश्व का सबसे अनोखा क्रूज होगा. इससे भारत के लगातार बढ़ रहे पर्यटन की पहचान होगी. मेरी पश्चिम बंगाल के लोगों से अपील है कि वे इस मौके का भरपूर फायदा उठाएं. पीएम मोदी ने यह बात उस वक्त कही थी जब वे पश्चिम बंगाल के लिए कई योजनाओं का उद्घाटन कर रहे थे. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने 13 तारीख का भी जिक्र किया था.

50 पर्यटन केंद्रों के दर्शन कराएगा रिवर क्रूज

जानकारी के मुताबिक, अपने सफर के दौरान यह क्रूज हेरिटेज साइट सहित 50 पर्यटन केंद्रों के दर्शन कराएगा. इसमें वाराणसी की गंगा आरती, काजीरंगा नेशनल पार्क और सुंदरबन शामिल हैं. बांग्लादेश में यह क्रूज करीब 1100 किमी की यात्रा करेगा. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इंनलैंड वॉटरवेज ऑथोरिटी ऑफ इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि इस क्रूज को निजी कंपनी संचालित करेगी. वर्तमान में केंद्र सरकार का पूरा ध्यान विकास और जल मार्ग पर है. विभाग इस पर और गंभीरता के काम कर रहा है. इस क्रूज के सफल संचालन के लिए नेविगेशन सुविधा और जेटी की व्यवस्था की जा रही है.

Exit mobile version