ताज़ादुनियान्यूज़राष्ट्रीय

रजत जयंती महोत्सव सह महासम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में आयोजित

रजत जयंती महोत्सव सह महासम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित

शुभम कुमार भागलपुर:समन्वय समिति का रजत जयंती महोत्सव सह महासम्मेलन का आयोजन गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित किया गया समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद सिंह पूर्व अध्यक्ष आई एम ए भागलपुर विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनोद कुमार एवं डॉ मनोज कुमार पूर्व कुलपति वर्धा थे। आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर प्रोफेसर फारूक अली पूर्व कुलपति और सम्मान अनीता शर्मा ,रूपा रानी शाहा, बिणा सिंहा,उमा घोष और वासुदेव भाई द्वारा अंग वस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर किया गया जबकि संचालन संजय कुमार द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद तकी अहमद जावेद ने किया सर्वप्रथम सम्मेलन का शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

डॉक्टर फारूक अली ने स्वागत करते हुए कहा की समन्वय समिति सामाजिक संगठनों की संयोजन इकाई है ,जिसकी स्थापना 1997 में किया गया था। जिसमें 55 -60 संस्थाएं जुड़ी हुई थी ,जिनके सामूहिक प्रयास से कई दुर्लभ कार्य संपादित किए गए ।समन्वय समिति के विगत 25 वर्षों का प्रतिवेदन और उपलब्धि संयोजक प्रकाश चंद्र गुप्ता द्वारा, और ऐनुल होदा और कमल जायसवाल के द्वारा आगामी कार्यक्रम एवं प्रधानमंत्री के नाम निर्धारित मांग पत्र का व्यौरा प्रस्तुत किया गया ।मुख्य अतिथि डॉक्टर एस पी सिंह ने कहा कि स।मन्वय समिति ने बेहतर कार्य किया है आगे और अधिक बेहतर करने के लिए इसको अधिक क्रियाशील बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए विशेष रूप से कार्य किया जाए और सरकारी विद्यालय को निजी विद्यालय के समरूप विकसित किया जाए ऐसा प्रयास करना चाहिए। विशिष्ट अतिथि डॉ विनोद कुमार ने कहा कि समन्वय समिति का प्रत्येक कदम क्रांतिकारी है। डॉक्टर मनोज कुमार ने कहा कि भागलपुर शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के समस्याओं का तथ्यात्मक विश्लेषण कर समाधान खोजने की आवश्यकता है इस अवसर पर डॉक्टर मनोज मीता ,रमण कर्ण, महबूब आलम ,तकी अहमद जावेद ,इंजीनियर अमन कुमार सिंहा, मोहम्मद जीनी हमीदी ,मोहम्मद मिंटू कलाकार, मोहम्मद हुमायूं ,मोहम्मद शाहबाज ,मंजर आलम, बाबूलाल पोद्दार, दाउद अली अजीज, विक्रम ,डॉक्टर उमेश प्रसाद नीरज ,बाकिर हुसैन, अजय चंद्रा ,इंजीनियर आर एन सिंह ,उषा सिन्हा ,शारदा श्री वास्तव , अब्दुल करीम अंसारी, वंदना झा, मनोहर शर्मा, वासुदेव भाई ,रामदेव महतो,अरविंद कुमार रामा,कुमार शर्मा ,कन्हैया यादव, पूनम श्रीवास्तव गौरव जैन ,सुभाष कुमार प्रसाद ,मिली कुमारी ने भी अपने विचार और सुझाव रखें ।कार्यक्रम में जिन प्रमुख संस्थाओं ने भाग लिया उसमें गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र, ऑल इंडिया कौमी तंजीम ,आंगिक इंडिया फाउंडेशन , अर्श फाउंडेशन ,बिहार महिला समाज, भागलपुर जिला नागरिक संघ,बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति ,वीर शिवाजी सम्राट अशोक पटेल समन्वय संघ, केंद्रीय शांति सद्भावना समिति, हल्का ए अदब ,दीप नारायण स्मारक समिति, जीवन ज्योति केंद्र,खुदाई खिदमतगार, जन आवाज सेना किसान मजदूर सहयोग संघर्ष समिति, नागरिक सुविधा मंच ,नदी बचाओ चेक डैम निर्माण संघर्ष समिति, शफाली संस्थान ,साइना दाउद एजुकेशनल ट्रस्ट ,रेड स्वस्तिक सोसाइटी , उर्दू रावता

कमिटी , अशोक घोष सेवा संस्थान ,समवेत सहित अनेक संस्था और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

सर्वसम्मति से एक मांग पत्र तैयार किया गया जो प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम प्रेषित किया गया। जो निम्न लिखित है

भागलपुर में वर्तमान हवाई अड्डा से छोटे विमान की उड़ान सेवा तत्काल प्रभाव से प्रारंभ किया जाए २ भागलपुर में ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट की स्थापना शिघ्र

की जय ,भागलपुर में पूर्व घोषित डी आर एम कार्यालय को अविलंब प्रारंभ किया जाए, भागलपुर से दिल्ली एवं चेन्नई के लिए राजधानी एक्सप्रेस ,जन शताब्दी एवं वंदे भारत ट्रेन चालू किया जाए, भागलपुर से भया गया ,सासाराम के रास्ते नई दिल्ली के लिए नियमित सुपर फास्ट ट्रेन चलाई जाए ,संपूर्ण भागलपुर शहर को स्मार्ट सिटी के अंदर लाकर समुचित विकास किया जाए, घोषित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का निर्माण

कार्य अविलंब प्रारंभ किया जाए, विक्रमशिला के भाग्नाव शेष की पूरी खुदाई एवं पर्यटकों के लिए उचित सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बटेश्वर स्थान जो प्राचीन विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बगल गंगा किनारे अवस्थित है और प्रसिद्ध है इसका समुचित विकास किया जाए ,अंग प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विकसित करते हुए सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए ,भागलपुर के प्रसिद्ध सिल्क एवं अन्य उद्योग के विकास के लिए आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जाए भागलपुर के निकटवर्ती क्षेत्रों में कृषि आधारित उद्योग का विकास किया जाए ,भागलपुर में गंगा नदी पर अंतर राज्य जल परिवहन योजना को तत्काल चालू किया जाए ,भागलपुर शहर से दूर होती गंगा की धारा को शहर के निकट लाने की व्यवस्था की जाए, भागलपुर को उप राजधानी का दर्जा दिया जाए ,भागलपुर में उच्च न्यायालय के खंडपीठ की अविलंब व्यवस्था की जाए, भागलपुर के विक्रमशिला विश्वविद्यालय सहित अन्य बौद्ध स्थलों का विकास किया जाए, मुस्लिम उच्च विद्यालय एवं नाथ नगर स्टेशन के पास दक्षिणी और उत्तरी छोर को जोड़ने के लिए रेलवे ओवरब्रिज की व्यवस्था की जाए ,सवौर से चंपानगर तक गंगा किनारे सौंदर्यीकरण एवं कॉरिडोर का निर्माण कराया जाए।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker