India Prime News

रेलवे क्रॉसिंग की जाम ने आठ वर्षीय बालक आदित उरांव की  लेली जान

रेलवे क्रॉसिंग की जाम ने आठ वर्षीय बालक आदित उरांव की  लेली जान

टोरी जंक्शन के रेलवे क्रॉसिंग जाम ने आज फिर एक बालक की जान ले ली

चंदवा,(झारखंड):चंदवा में रेलवे फाटक के बंद होने से आज फिर एक मासूम की जान चली गई लगभग आधे घंटे से अधिक समय तक बंद  रहा फाटक और जाम खुलते ही परिजन बीमार बालक को आनन फानन में अस्पताल लेकर पहुंचे,अस्पताल पहुचते ही बालक आदित उरांव की मौत हो गई।बताया जाता है मृतक बालक आदित उरांव को सांस लेने में परेशानी हो रही थी.वही अदित के दादा उसे मोटरसाइकिल में बैठाकर घर से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ला रहे थे  इसी क्रम में 1 बजे से 1, 45 बजे के बीच रेलवे क्रॉसिंग फाटक बंद हो गया जिसके बाद वे जाम में फंस गये करीब आधा घंटा से अधिक समय तक गंभीर रूप से बीमार अपने पोते आदित उरांव को लिए जाम में फंसा रहे.वही करीब चार मालगाड़ी पार हुई, इसके बाद रेलवे की फाटक खोली गई, अपने पोते को लेकर सीएचसी पहुंचा, अस्पताल के बेड में सुलाते सुलाते उसने दम तोड़ दिया।वही चिकित्सक प्रकाश बड़ाईक और अस्पताल कर्मी बीरबल उरांव, पुष्पा देवी, धनेश्वर प्रसाद की टीम ने उसे बचाने का भरपूर प्रयाश किया लेकिन असफल रहे और अदित को मृत घोषित कर दिया।वही अस्पताल प्रबंधन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नंदकुमार पांडे ने मोक्ष वाहन से शव को उसके घर भेजवाया।वही इस घटना की जानकारी जैसे ही कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि असगर खान और माकपा नेता अयुब खान को मिली दोनों नेता अस्पताल पहुंचे और रोते बिलखते परिजनों को सांत्वना दिया|

Exit mobile version