India Prime News

रेलवे ने बदला ट्रेनों का मार्ग, प्रयागराज-छिवकी होकर चलेंगी शक्तिपुंज समेत तीन ट्रेनें

रेलवे ने बदला ट्रेनों का मार्ग, प्रयागराज-छिवकी होकर चलेंगी शक्तिपुंज समेत तीन ट्रेनें

नई दिल्ली:रेलवे ने हावड़ा से जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन कर दिया है। अपने निर्धारित मार्ग के बदले ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। रेलवे की ओर से बताया गया कि धनबाद मंडल के अनपरा, करैला रोड व मिर्चाधूरी स्टेशनों पर नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से होगा। ट्रेनों के मार्ग में एकाएक हुए बदलाव से यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी क्योंकि 17 जनवरी को हावड़ा से शक्तिपुंज एक्सप्रेस दोपहर में ही खुल चुकी है जबकि रेलवे ने शाम में बदलाव की सूचना जारी की है।  इन ट्रेनों के बदल गए हैं मार्ग :

17 व 18 जनवरी को जबलपुर से चलने वाली 11447 जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी साउथ, प्रयागराज छिवकी, चुनार व चोपन होकर चलेगी।

17 व 18 जनवरी को हावड़ा से चलने वाली 11448 हावड़ा-जबलपुर शक्तिपुंज एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग चोपन, चुनार, प्रयागराज छिवकी व कटनी साउथ होकर चलेगी।

18 जनवरी को अहमदाबाद से चलने वाली 19413 अहमदाबाद- कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, चुनार व चोपन होकर चलेगी।

18 जनवरी को भोपाल से खुलने वाली 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी मुड़वारा, कटनी, सतना, प्रयागराज छिवकी, चुनार व चोपन होकर चलेगी।

Exit mobile version