विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा सावन की दूसरी सोमवारी पर लगातार 30 सालों से डाक बम की सेवा में
शुभम कुमार/भागलपुर:विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि 30 सालों से दक मंत्री सेवा हम लगातार करते आ रहे हैं और इसी दौरान आज जीरो माइल से लेकर ढाका मोर तक इन्होंने जूस केला और कई तरह के सामग्री को वितरण किया वही मौके पर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव प्रवीण यादव आकाश यादव रोहित यादव शुभम कुमार मौजूदरहे।