India Prime News

विवेकांनद किशोर संस्थान की बैठक सम्पन्न

विवेकांनद किशोर संस्थान की बैठक सम्पन्न

चंदवा,(झारखंड):विवेकांनद किशोर संस्थान की बैठक होटल वीर में सत्येंद्र प्रसाद साहू की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 22 मार्च से शुरू होनेवाले हिंदू नववर्ष, चैती छठ और रामनवमी के साथ प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। विगत वर्षाें की भांति नववर्ष पर प्रभातफेरी निकालने, घरों में पताका लगाने के साथ चैती छठ को लेकर नदी घाट की साफ-सफाई करने, विद्युत सज्जा, व्रतियों और श्रद्धालुओं के लिए हरसंभव व्यवस्था करने समेत अन्य निर्णय लिए गए। सरहुल और रामनवमी जुलूस में शामिल होनेवाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था करने समेत कई निर्णय लेकर उसपर अमल करने पर सहमति जताई गई। इस दौरान आयोजित भोज का लुत्फ भी लोगों ने उठाया। मौके पर अधिवक्ता लाल प्रदीप नाथ शाहदेव उर्फ चुन्नू बाबू, राजेश चंद्र पांडेय, संतोष प्रसाद साहू, नरेश प्रसाद, दिनेश प्रसाद, सुबोध जायसवाल, महेंद्र प्रसाद साहू, राजकुमार साहू, राजकुमार गुप्ता भोला, विनय विद्यार्थी, कृष्णा चंद्र पांडेय, रमेश प्रसाद, निर्मल भारती, विजय कुमार दुबे, गणेश पासवान, सुधीर प्रसाद, राजकुमार साहू, गोपाल जायसवाल गुड्डा, जमुना जायसवाल, अमित कुमार, नवीन सिंह, राजन कुमार, गोपाल साहू, अधिवक्ता रमन महतो, जयेश वरू, नीतिश कुमार, राजन विश्वकर्मा, अमर कुमार, उमेश कुमार साहू, कृष्णा केशरी, मुकेश प्रसाद, राजेश प्रसाद, साहू, मोहिनिश कुमार विक्की, सौरभ कुमार, सुभाष गुप्ता, महेंद्र अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, विकास सांवड़िया, सतीश प्रसाद, किशोर अग्रवाल, दीपक कुमार, विष्णु कुमार समेत अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version