India Prime News

व्यवसायिक वाहनों को परमिट निर्गत करने की मांग…

व्यवसायिक वाहनों को परमिट निर्गत करने की मांग…

लोहरदगा,(झारखंड):लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने झारखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं परिवहन मंत्री माननीय चंपई सोरेन जी और दक्षिण छोटानागपुर प्रादेशिक परिवहन प्राधिकार (RTA) के सचिव को ईमेल एवं टि्वटर संदेश भेजकर यह मांग की है कि पिछले कई दिनों से आरटीए ऑफिस के द्वारा दक्षिण छोटानागपुर क्षेत्र में 15 वर्षों से पुराने व्यवसायिक वाहनों को परमिट नहीं दिया जा रहा है ,जबकि दूसरी तरफ उन्ही वाहनों से टैक्स भी वसूला जा रहा है जो समझ से परे है और इससे लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं और कहीं ना कहीं यह मामला धांधली की तरह हैं, अगर परमिट निर्गत नहीं करना है तो आरटीए ऑफिस में बाहर सूचना पट पर एक सूचना लगा देनी चाहिए और जितने भी आवेदकों ने परमिट के लिए आवेदन किया हुआ है उनका आवेदन को रिजेक्ट करते हुए उन्हें वापस कर देना चाहिए कि किन कारणों से परमिट नहीं बनेगा .कहीं ना कहीं सरकारी आफिसर आम जनता को परेशान कर रहे हैं. इसी मुद्दे पर अध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा है कि 15 वर्षों से पुराने व्यवसायिक वाहनों को परमिट निर्गत किया जाए. परमिट निर्गत नहीं करने की स्थिति में आरटीए ऑफिस राँची का घेराव किया जाएगा

Exit mobile version