India Prime News

सीआरपीएफ,141 बटालियन के उप कमांडेंट- बलराम मंडल का हृदयाघात से निधन

सीआरपीएफ, 141 बटालियन के उप कमांडेंट- बलराम मंडल का हृदयाघात से निधन

रांची,(झारखंड):सीआरपीएफ 141 बटालियन के श्री बलराम मंडल उप कमांडेंट का दिनांक 21/ 12/2022 को हृदयाघात से मृत्यु हो गई । श्री बलराम मंडल मूल रूप से दक्षिण दिनाजपुर, मालदा टाउन के रहने वाले थे और वर्तमान में आकस्मिक अवकाश पर थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 11/12/ 2022 को सीने में तेज दर्द होने की शिकायत होने पर उन्हें कुच विहार स्थित “शिला नर्सिंग होम” में भर्ती किया गया था, जहां चिकित्सकों के द्वारा स्थिति को देखते हुए दिनांक 13/12/ 2022 को उन्हें पीटीसीए एवं स्टैंट लगाया गया और दिनांक 17/12/ 2022 को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज के बाद उक्त अधिकारी कूच बिहार स्थित बीएसएफ के 90 बटालियन में ही चिकित्सा आराम पर थे कि अचानक दिनांक 21/12/ 2022 को उन्हें उन्हें पुनः सीने में तेज दर्द हुआ,जहां से उन्हें तुरंत शिला नर्सिंग होम ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के समय उनकी पत्नी श्रीमती ब्यूटी मंडल उनके साथ ही थी।

तत्पश्चात दिनांक 22/12/ 2022 को बल की परंपरा एवं रीति के अनुसार अधिकारी के पार्थिव शरीर को तिरंगा में लपेटकर पूरे सम्मान के साथ कुच बिहार से ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी लाया गया, जहां ग्रुप केंद्र के सभी अधिकारियों एवं कार्मिकों द्वारा उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि एवं पुष्प अर्पित करते हुए अंतिम अंतिम विदाई दी गई । ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी के डीआईजी श्री पंकज कुमार ने भी पार्थिव शरीर पर ‘पुष्प चक्र’ अर्पित करते हुए नम आंखों से श्री बलराम मंडल के पार्थिव शरीर को कंधा देकर उनके गृह नगर के लिए विदा किया । श्री पंकज कुमार ने श्री बलराम मंडल के आकस्मिक निधन को बल के लिए एक अपूरणीय क्षति बताया और उनके परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट करते हुए उनके परिवार के सदस्यों को बल के तरफ से दी जाने वाली हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का विश्वास दिलाया।

Exit mobile version