
शुभम कुमार/भागलपुर:सावन का तीसरी सोमवारी को डाक बम की उमड़ी भीड़.वही डाक बम के लिए लगातार 30 वर्षों से सेवा में पूरी टीम लगी हुई है सावन माह में भोले बाबा से जो भी भक्त कुछ मांगते हैं भोले बाबा उनकी मनोकामना पूर्ण करते हैं.वही विधानसभा पूर्व प्रत्याशी पूजा समिति अध्यक्ष पप्पू यादव चंदन मिश्रा,मंटू सिंह,नीरज कुमार,आकाश यादव शंकर यादव रोहित यादव सभी लोग तीसरी सोमवारी को डाक बम के सेवा में जीरो माइल से लेकर ढाका मोड़ तक फल,जूस,पानी व जूस के साथ सेवा में लगे हुए हैं.