आम आदमी पार्टी का स्कूल बचाओ आंदोलन
कुणाल कुमार/सुपौल:बिहार में भी केजरीवाल जनसम्पर्क यात्रा के तहत आज सुपौल में आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं द्वारा सुपौल सदर बाजार में पैदल यात्रा निकाला गया। शिक्षा,स्वास्थ्य बेरोजगारी और पलायन को लेकर कार्यकर्ताओं ने पैदल यात्रा निकाला। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव के नेतृत्व में बिहार में भी केजरीवाल जनसम्पर्क यात्रा आज सुपौल पहुंचा। जहां सबसे पहले सुपौल के पब्लिक लाइब्रेरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गईं। जिसके बाद तमाम नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सुपौल सदर बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि सूबे में शिक्षा की स्थिति बदहाल है। कई ऐसे सरकारी स्कूल है जहां आज तक भवन भी नहीं बन सका है। ऐसे में बच्चों को बेहतर शिक्षा नहीं मिल पा रही है। कहा कि आम आदमी की सरकार बनेगी तो सबसे पहले शिक्षा में सुधार किया जाएगा। कहा कि दिल्ली में जब आम आदमी की सरकार रही तो शिक्षा को बेहतर बनाने की पहल हुई। और यही कारण है कि आज दिल्ली के स्कूलों की चर्चा देश मे ही नहीं विदेशों में भी की जाती है।प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी बिहार विधान सभा चुनाव में 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।