भागलपुर में लोन ठगी का खुलासा, महिलाओं के साथ जबरन सिंदूर डालने का भी आरोप
शुभम कुमार भागलपुर:भागलपुर जिले में लोन दिलाने के नाम पर ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। जिले और आसपास के सैकड़ों लोग शिकायत लेकर कोतवाली थाना पहुंचे। पीड़ितों का कहना है कि एक कंपनी के प्रतिनिधि लोन दिलाने का वादा करते थे लेकिन बैंकों से उनके नाम पर अधिक राशि उठाकर कम रकम उन्हें सौंपी जाती थी।महिला पीड़ितों ने आरोप लगाया कि आरोपी कहता था बिना शादीशुदा को लोन नहीं मिलेगा और जबरन उनके माथे पर सिंदूर लगाकर फोटो खींच लेता था। इस दौरान कई बैंकों के नाम का इस्तेमाल कर लोगों से धोखाधड़ी की गई।शिकायतकर्ताओं के मुताबिक आरोपी कभी डाउटबाट इलाके में नजर आता था तो कभी अन्य स्थानों पर। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है