सिल्क सिटी शीतलहर की चपेट में है
घना कोहरा छाने से रफ्तार पर ब्रेक लगी है
बिहार,नारायण कुमार:भागलपुर सहित बिहार के साथ भागलपुर में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 4 दिन से सिल्क सिटी शीतलहर की चपेट में है. आज सुबह-सुबह शहर कोहरे की चादर में लिपटा हुआ नजर आया. ठंड के साथ घनें कोहरे ने रफ्तार पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दी है. रोजमर्रा के काम से घर से बाहर निकालने वालों की परेशानी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने भागलपुर और आसपास के जिलों में ठंड को लेकर चेतावनी जारी की है. लोगों से सावधानी भी बरतनी की अपील की गई है. ।
वहीं डॉ ने भी कनकनी ठुठरण से बचने का अपील कर रहे हैं।





