कुएं से मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका
लातेहार,चंदवा:लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवाटोली स्थित एक कुएं से मंगलवार को 35 वर्षीय सुजीत कुमार पिता बुटन प्रजापति का शव बरामद किया गया। सुजीत मिशन स्कूल के पीछे कुम्हार टोली का रहने वाला था।जानकारी के अनुसार, स्थानीय युवकों ने कुएं में शव देख इसकी सूचना विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज को दी। सूचना पाकर रविराज ने तुरंत थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को जानकारी दी और अपने दोस्तों कुमार नवनीत, राजा ठाकुर, रवि ठाकुर और मुबारक आलम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। रविराज,उनके दोस्तों व अन्य ग्रामीणों की मदद से शव को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया।फिलहाल सुजीत की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रथम दृष्टया मामला कुएं में डूबने से हुई मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मृतक के परिजनों ने आशंका जताई है कि उनके पुत्र के साथ अनहोनी हुई है और उन्होंने मामले में निष्पक्ष जांच एवं इंसाफ की मांग की है।इधर, चंदवा पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी दिशा में आगे की कार्रवाई की जाएगी।





