पढ़ाई के साथ कौशल विकास आवश्यक
शुभम कुमार/भागलपुर:सैनिक स्कूल गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर भागलपुर में दिनांक 5.8.2025 मंगलवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य पर राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।प्रतियोगिता के क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कहा कि छात्रों के रचनात्मक भाव एवं कौशल विकास हेतु यह प्रतियोगिता अत्यंत ही लाभदायक है । आज के दौर में किताबी ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि छात्रों में निहित कौशल, गुण एवं उसके रुचि का विकास हेतु विद्यालय प्रबंधन के द्वारा समय केअनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। मौके पर प्रभा झा ने कहा कि रुचि एवं कलात्मक भाव के साथ छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु इस प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन अत्यंत लाभदायक होता है। सुंदर-सुंदर राखियाँ बनाने से छात्रों में आत्मविश्वास का भाव भी विकसित होता है। इस प्रतियोगिता में 100 बहनों एवं 01 भैया राज सिंघानिया के द्वारा राखी बनाया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कार भी दिया जाएगा। मौके पर मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा ,सुगंधा कुमारी एवं आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित थे।