जयपुर-बूंदी में स्कूलों की छुट्टी, कोटा-डीडवाना में 3 की मौत:जलमग्न इलाकों में पहुंची सेना,एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर तैनात,बूंदी में हाईवे बहा
नई दिल्ली:राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश के बाद हालात बिगड़ गए हैं। कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, जयपुर सहित कई जिलों में बीते 3 दिन से लगातार बरसात हो रही है।जयपुर में 24 घंटे से बरस रहे पानी के कारण शहर के प्रमुख इलाके जलमग्न हो गए हैं। कई सड़कों पर ट्रैफिक बंद है, गाड़ियां भी डूब गई हैं। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने 25 और 26 अगस्त को सरकारी-निजी स्कूलों में छुट्टी के आदेश दिए हैं।वहीं, कोटा के सुल्तानपुर में शनिवार देर रात मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। हाड़ौती के जिलों में बाढ़ के हालात हैं। यहां सेना रेस्क्यू कर रही है।एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर Mi-17 की भी तैनाती की गई। टोंक के उनियारा में लोगों की समस्या जानने निकले उपखंड अधिकारी (SDM) ही जलजमाव में फंस गए।फिर उन्हें ट्रैक्टर पर बैठाकर निकाला गया। इधर, डीडवाना (डीडवाना-कुचामन) में देर रात मकान दीवार ढहने से 2 लोगों की मौत हो गई। बूंदी में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।राजधानी जयपुर में हो रही लगातार बरसात ने सरकारी दावों की पोल खोल दी है। जुलाई की बरसात में हुए हादसों के बाद भी नगर-निगम ने सबक नहीं लिया है। शनिवार सुबह से हो रही बरसात के कारण सड़कें फिर उधड़ गई हैं।