2025 फिर से नीतीश नारे के साथ जदयू महिला प्रकोष्ठ का घर-घर अभियान
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर सुशासन का सार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जदयू महिला प्रकोष्ठ की महासचिव सह गोपालपुर विधानसभा प्रभारी कुमारी अपर्णा अपनी महिला टीमों के साथ घर-घर जाकर लोगों से संपर्क साध रही हैं।अभियान के दौरान कुमारी अपर्णा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 20 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई और लोगों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि बिहार के विकास और सुशासन की पहचान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही हैं। 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे।
इस अभियान का मुख्य नारा है 2025 फिर से नीतीश.