मधेपुरा पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली पदार्थ के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार
रमण कुमार/मधेपुरा:मधेपुरा में नशीली पदार्थ का तस्करी काफी बढ़ चुका है। कारोबारी खुलेआम पुलिस को चुनौती देकर नशीली पदार्थ का तस्करी करता है। इसी क्रम में मधेपुरा एसपी संदीप सिंह ने अपराध और नशीली पदार्थ की तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर विशेष छापेमारी करने का मधेपुरा पुलिस को निर्देश दिया गया। वही मधेपुरा सदर थाना परिसर में मधेपुरा एएसपी प्रवेन्द्र भारती ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक टीम गठित किया गया था। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मधेपुरा जिले के बैरवा गांव स्थित लव कुमार अपने सहयोगी के साथ बाहर से भारी मात्रा में नशीली पदार्थ लाया है।जेसे ही सूचना मिली उसी आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मधेपुरा सदर थाना अध्यक्ष ने अपने टीम के साथ छापेमारी करना शुरू कर दिया। छापेमारी के दोरान आरोपी लव कुमार पिता गजेंद्र यादव बेरवा वार्ड नंबर 7 थाना मधेपुरा को पकड़ लिया गया तथा आरोपी के घर का तलाशी लेने पर उनके घर में पलंग पर रखा हुआ उजाला रंग का प्लास्टिक पैकेट का कुल 7 पैकेट में स्मेक जैसा देखने में लगा। नशीली पदार्थ वजन 600 ग्राम बरामद हुआ। इस संदर्भ में मधेपुरा थाना कांड संख्या 841 में दर्ज कर गिरफ्तार तस्कर लव कुमार को न्यायालय हिरासत में भेजा जा रहा है।