भागलपुर युवा कांग्रेस द्वारा सर्किट हाउस, भागलपुर में भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के उपलक्ष्य में एक विशेष प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया
शुभम कुमार/भागलपुर:कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा कांग्रेस की प्रभारी ज्योति HM ने की। इस अवसर पर भागलपुर युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी, सुल्तानगंज विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव कुमार, युवा कांग्रेस जिला कोऑर्डिनेटर एवं सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष अमन कुमार मीनाती, तथा युवा कांग्रेस प्रवक्ता रंजीत जी और रानी जी उपस्थित रहे।भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि “प्रधानमंत्री जी ने पहले नोट बंदी की और अब वोट बंदी कर रहे हैं। यह संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला है। कांग्रेस पार्टी और युवा कांग्रेस इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।”