टीएनबी कॉलेज के यूजीसी छात्रावास में फिर निकला सांप, छात्र दहशत में
शुभम कुमार/भागलपुर:भागलपुर: टीएनबी कॉलेज के यूजीसी छात्रावास में सांप निकलने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। सोमवार को एक बार फिर छात्रावास के एक कमरे में, छात्रों के मौजूद रहते, चौकी के बगल में सांप दिखाई दिया। अचानक सांप दिखने से छात्र दहशत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया।छात्रों ने बताया कि यह कोई पहली घटना नहीं है, छात्रावास में आए दिन सांप निकलते रहते हैं, जिससे उनकी सुरक्षा पर लगातार खतरा बना हुआ है।कॉलेज अध्यक्ष देव सूरज ने कहा, “हम लोगों ने इस समस्या को लेकर कई बार कॉलेज प्रशासन को जानकारी दी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया तो किसी दिन बड़ी अनहोनी हो सकती है।”छात्रों के अभिभावकों छात्रों को हॉस्टल में रहने से मना कर रहे हैं । अगर इसी प्रकार की स्थिति रही तो इस छात्रावास को बंद करना उचित होगा.