ताज़ादुनियान्यूज़राजनीतिराष्ट्रीय

फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर अयुब खान ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर दिया धरना

फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य शुरू कराने को लेकर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना दिया

पंचायत समिति की बैठक में उठाए गए टोरी आरओबी निर्माण का बीडीओ की ओर से संतोष जनक जवाब नहीं मिलने पर अयुब खान धरना पर बैठे

चंदवा,(लातेहार):पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय में हो रही थी इसी बीच आवाज आती है बीडीओ साहब टोरी जंक्शन – चंदवा का फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य कब से शुरू होगा ये आवाज पंचायत समिति सदस्य अयुब खान की थी इसपर बीडीओ साहब की ओर से प्रतिक्रिया भी दी गई लेकिन फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कब से शुरू होगा यह बीडीओ साहब नहीं बता पाए, नाराज होकर पंचायत समिति सदस्य अयुब खान वही  प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना पर बैठ गए, उन्होंने कहा कि इसके पहले भी कई बार पंचायत समिति की बैठक में आरओबी निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग मेरे द्वारा उठाया गया है लेकिन अबतक आरओबी का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है,वही श्री खान ने कहा जनता ने मुझे चुनकर यहां तक भेजा है कि मैं समस्यायों को उठाते हुए उसका समाधान करा सकुं लेकिन यहां आरओबी निर्माण कार्य शुरू कराने के प्रति विभागीय अधिकारी सचेत नहीं हैं, ऐसे नहीं चलेगा जनता की समस्यायों का समाधान करना होगा।उन्होंने आरोप लगते हुए कहा ग्राम कामता के कुजरी निवासी बिजेंद्र साव की क्रॉसिंग जाम पर आधे घंटा फंसने के कारण रविवार को मौत हो गई,पहले भी कई लोगों की मौत रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम पर फंसने से हो गई है।आगे कहा कि अगर फ्लाई ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द शुरू नहीं किया गया तो अपने क्षेत्र में सड़क पर धरना प्रदर्शन करेंगे।यह दुर्भाग्य है कि जनता की सरकार, सांसद, विधायक और सेवक इसके वावजूद भी रेलवे क्रॉसिंग फाटक जामहै।रेलवे क्रासिंग की जाम से निजात दिलाने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 03 अप्रैल 2021 को टोरी चंदवा में फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण के लिए ऑनलाइन शिलान्यास किया था,
शिलान्यास होने के बाद लोगों में यह उम्मीद जगी थी है कि अब रेलवे क्रासिंग जाम समस्या से निजात मिलने के साथ साथ चंदवा की दशा बदलने वाली हैं लेकिन यहां तो मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक के उपस्थिति में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री के द्वारा शिलान्यास के बाद भी शिलापट्ट के आगे एक इंच भी काम नहीं हुआ है, आम जनता की रेलवे क्रॉसिंग फाटक जाम समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है।
एनएच पर रेलवे क्रॉसिंग फाटक होने के कारण बिहार, छत्तीसगढ़, रांची, रांची, हजारीबाग, गुमला, लोहरदगा, डाल्टनगंज, लातेहार, चतरा समेत कई जिलों से चारपहिया वाहन इस रेलवे क्रॉसिंग फाटक होकर गुजरी है, व्यस्त रेलवे लाईन होने के कारण कई एक्सप्रेस मालगाड़ी ट्रेनों का परिचालन होता है इस रूटपर, क्रॉसिंग फाटक यहां हमेशा जाम रहती है, लोगों को पास करने के लिए दो तीन मिनट क्रॉसिंग खुलती है फिर बंद हो जाती है, लाखों लोग जाम से प्रत्येक दिन त्रस्त हैं, लोग त्राहि त्राहि कर रहे हैं, गंभीर अवस्था में बिमार मरीज आधे आधे घंटा जाम में फंसकर असमय दम तोड़ रहे हैं, जान हथेली पर लेकर ग्रामीण आना जाना कर रहे हैं।धरना के माध्यम से फ्लाई ओवरब्रिज निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री माननीय नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार से की है।

Tags

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker