समस्तीपुर, बिहार: लोजपा (रामविलास) सांसद शंभवी चौधरी ने कहा, “भले ही यह चुनाव प्रचार का अंतिम चरण हो, लेकिन हम एनडीए के समर्थन में लंबे समय से लगातार और मजबूती से काम कर रहे हैं। हमारे लिए यह सिर्फ एक चुनाव नहीं, बल्कि विचारधारा की लड़ाई है — बिहार के सम्मान और समस्तीपुर के विकास की लड़ाई है। हमने पूरी निष्ठा और तैयारी के साथ इस संघर्ष को लड़ा है। अब जब प्रचार का सिर्फ एक दिन शेष है, हम मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं।”





