पटना (बिहार): जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा, “कल वे(तेजस्वी यादव) महुआ गए थे और वहां का विधायक महुआ के लोगों पर लाठीचार्ज कराया। सामाजिक न्याय की बात करते हैं और गरीब जनता को पिटवा रहे हैं… राघोपुर में मेरा कार्यक्रम है। राघोपुर में 2 जगह हेलीकॉप्टर उतारेंगे।”राहुल गांधी पर उन्होंने कहा, “…जिंदगी भर मछली ही पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में चला जाएगा। रोज़गार की बात करें, यहां रोज़गार मिल ही नहीं रहा। जलेबी छानने से, मछली पकड़ने से वही जानेंगे उन्हें रसोइया होना चाहिए था, नेतागिरी में क्यों आ गए।”





